फिरोजाबाद : अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसी के साथ रामलला वर्षों बाद अपने महल में विराजे. इस खुशी में पूरे देश में दीपावली मनाई गई. हर जगह हर्ष और उल्लास नजर आया. कई मुस्लिम परिवारों ने भी खुशियां मनाईं. इसी कड़ी में जिले के एक मुस्लिम परिवार ने इस खुशी में परिवार में जन्मे नवजात का नाम राम-रहीम रख दिया. परिवार ने सौहार्द की मिसाल पेश की और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर की.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मुहूर्त काफी खास था. जिले की कई गर्भवतियों की इच्छा थी कि उनका बच्चा इसी मुहूर्त और इसी दिन पैदा हो. डॉक्टरों ने सभी को अलग-अलग तारीखें दे रखी थीं. ये तारीखें 22 जनवरी और उसके आसपास की ही थीं. सोमवार के दिन ही जिला महिला अस्पताल में लगभग 15 से 20 महिलाओं ने ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों से निवेदन किया था. वजह ये थी कि वे खास दिन को यादगार बनाना चाहती थीं.