उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुस्लिम परिवार में गूंजी किलकारी, नवजात का नाम रखा राम-रहीम - मुस्लिम बच्चा नाम राम रहीम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी दुनिया के रामभक्तों में उल्लास दिखा. इसी कड़ी में कई मुस्लिम परिवारों ने भी रामलला के सिंहासन पर विराजने की खुशियां मनाईं. इसी कड़ी में फिरोजाबाद के एक मुस्लिम परिवार ने नवजात का नाम राम-रहीम (muslim baby name ram rahim) रखकर सौहार्द की मिसाल पेश की .

पे्
ि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:24 AM IST

मुस्लिम परिवार ने बच्चे का नाम रखा राम रहीम.

फिरोजाबाद : अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसी के साथ रामलला वर्षों बाद अपने महल में विराजे. इस खुशी में पूरे देश में दीपावली मनाई गई. हर जगह हर्ष और उल्लास नजर आया. कई मुस्लिम परिवारों ने भी खुशियां मनाईं. इसी कड़ी में जिले के एक मुस्लिम परिवार ने इस खुशी में परिवार में जन्मे नवजात का नाम राम-रहीम रख दिया. परिवार ने सौहार्द की मिसाल पेश की और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर की.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की मुहूर्त काफी खास था. जिले की कई गर्भवतियों की इच्छा थी कि उनका बच्चा इसी मुहूर्त और इसी दिन पैदा हो. डॉक्टरों ने सभी को अलग-अलग तारीखें दे रखी थीं. ये तारीखें 22 जनवरी और उसके आसपास की ही थीं. सोमवार के दिन ही जिला महिला अस्पताल में लगभग 15 से 20 महिलाओं ने ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों से निवेदन किया था. वजह ये थी कि वे खास दिन को यादगार बनाना चाहती थीं.

कई महिलाओं की डिलीवरी हुई लेकिन इन सब के बीच मुस्लिम महिला फरजान ने जिला अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया. महिला की सास हुस्नबानो ने बताया कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, और आज ही हमारे घर नन्हा मेहमान आया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हम सब काफी खुश हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए हमने नवजात का नाम राम रहीम रखने का फैसला लिया है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नवीन जैन के मुताबिक आज के दिन महिला अस्पताल में 12 बच्चों ने जन्म लिया है. सभी के परिवार काफी खुश दिखाई दिए. प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चे के जन्म लेने पर उनकी खुशी दोगुनी हो गई.

यह भी पढ़ें :राम भक्त ने लिया था प्रण जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता, लिखता रहेगा श्री रामचरितमानस

ABOUT THE AUTHOR

...view details