उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद महोत्सव में ब्रजरास और हास्य का संगम, अनवर साबरी ब्रदर्स ने झुमाया - FIROZABAD FESTIVAL 2025

फिरोजाबाद जिले के स्थापना दिवस पर हर साल होता है आयोजन. इस बार सात फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम.

फिरोजाबाद महोत्सव में प्रस्तुति देते अनवर साबरी ब्रदर्स.
फिरोजाबाद महोत्सव में प्रस्तुति देते अनवर साबरी ब्रदर्स. (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 12:31 PM IST

फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में स्थापना दिवस के मौके पर चल रहे सात दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव की एक रात मशहूर कव्वाली गायक उस्ताद अनवर साबरी एंड ब्रदर्श के नाम रही. हिन्दू-मुस्लिम एकता पर आधारित सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने वाली कव्वाली का गायन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया और समां बांध दिया. दमा दम मस्त कलंदर, मुरली वाला, काली कमली वाला..जैसी कव्वालियों का श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में मथुरा की गीतांजलि शर्मा ने ब्रजरास की प्रस्तुति दी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र शर्मा की हास्य कविताओं ने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया.

फिरोजाबाद महोत्सव में प्रस्तुति देते अनवर साबरी ब्रदर्स. (Video Credit ; ETV Bharat)

फिरोजाबाद जिले की स्थापना पांच फरवरी 1989 को हुई थी. इसी उपलक्ष्य में योगी सरकार बीते कुछ वर्षों से फिरोजाबाद महोत्सव के नाम से आयोजन करती है. जिसमें कई यादगार कार्यक्रम होते हैं. इस बार यह महोत्सव एक फरवरी से शुरू हुआ जो सात फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम में कुमार विश्वास, हेमंत ब्रजवासी, हरिओम शर्मा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं.

इसी क्रम में मालिनी अवस्थी जैसे तमाम मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. सोमवार रात आयोजन में मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी कविताओं के जरिये श्रोताओं को खूब हंसाया. बृज की मशहूर कलाकार गीतांजलि शर्मा ने भी बृजरास पेश कर एक बार फिर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया.

यह भी पढ़ें :पैदा होते ही दफना दी गईं थीं पद्मश्री गुलाबो सपेरा, मां-मौसी ने पांच घंटे बाद जिंदा निकाला था - Folk Dance Kalbelia

यह भी पढ़ें : मेरठ महोत्सव में शंकर महादेवन के शिव तांडव पर झूमे लोग, हर-हर महादेव के गूंजे जयकारे - SHANKAR MAHADEVAN MEERUT MHOTSAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details