फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जिले में स्थापना दिवस के मौके पर चल रहे सात दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव की एक रात मशहूर कव्वाली गायक उस्ताद अनवर साबरी एंड ब्रदर्श के नाम रही. हिन्दू-मुस्लिम एकता पर आधारित सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने वाली कव्वाली का गायन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया और समां बांध दिया. दमा दम मस्त कलंदर, मुरली वाला, काली कमली वाला..जैसी कव्वालियों का श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में मथुरा की गीतांजलि शर्मा ने ब्रजरास की प्रस्तुति दी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेंद्र शर्मा की हास्य कविताओं ने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया.
फिरोजाबाद जिले की स्थापना पांच फरवरी 1989 को हुई थी. इसी उपलक्ष्य में योगी सरकार बीते कुछ वर्षों से फिरोजाबाद महोत्सव के नाम से आयोजन करती है. जिसमें कई यादगार कार्यक्रम होते हैं. इस बार यह महोत्सव एक फरवरी से शुरू हुआ जो सात फरवरी तक चलेगा. कार्यक्रम में कुमार विश्वास, हेमंत ब्रजवासी, हरिओम शर्मा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं.