पलवल में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Palwal - FIRING IN PALWAL
Firing in Palwal: होडल शहर के हसनपुर चौक के पास हुई गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि गोली चलाने वाले मौके से फरार हो गए. घायल को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां से हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए उसे रेफर कर दिया गया.
पलवल: प्रदेश के पलवल जिले में अपराधियों के हौसले आए दिन बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. पलवल में लगातार गोली चलने की घटनाएं अब आम हो गई हैं. जिला पुलिस जिले में चलने वाली गोलियों की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला होडल से सामने आया है. जहां होडल के हसनपुर चौक के पास पंचायत कार्यालय के सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार नरवीर उर्फ भोला नामक युवक पर दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए करीब दर्जनभर युवकों ने गोलियां चला दी.
गोलीबारी में 28 वर्षीय नरवीर उर्फ भोला गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं गोली चलाने वाले बदमाशों ने उसकी गाड़ी के शीशों में भी गोलियां चलाकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद वो बेखौफ होकर आराम से मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद होडल के लोगों मे भय का माहौल बना हुआ है.
होडल रोहता पट्टी निवासी पूर्व पार्षद वीरेंद्र का भांजा नरवीर उर्फ भोला अपने दो-तीन साथियों के साथ होडल उनसे मिलने के लिए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में आया था. नेशनल हाईवे नंबर 19 पर हसनपुर चौक के निकट नरवीर जूस की दुकान पर जूस पीने के लिए रुक गया. जूस पीने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठकर वो चला. तभी पीछे से दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी आई और इसमें सवार लोगों ने नरवीर की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में एक गोली नरवीर उर्फ भोला की छाती में लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए. घायल नरवीर उर्फ भोला को उसके साथी तुरंत उपचार के लिए होडल के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
फिलहाल घायल नरवीर का फरीदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलदीप सिंह और थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे में पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने में जुट गई. ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें में जुटी हुई है.