चंडीगढ़:चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में गुरुवार शाम को नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पुलिस पर फायरिंग करने वाला बदमाश अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया. वारदात थाना 39 इलाके की है. जहां बीट कांस्टेबल प्रदीप और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप पर यह हमला हुआ है.
हाई अलर्ट पर पुलिस: 26 जनवरी के मद्देनजर सेक्टर-38 ए की EWS कॉलोनी के बाहर थाना 39 के कांस्टेबल प्रदीप ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आती सफेद मारुति फ्रांक्स कार पर प्रदीप को शक हुआ. उसने कार रोकने का इशारा किया. लेकिन चालक कार भगा ले गया. कुछ दूरी पर उसने एक व्यक्ति को कार से उतार दिया. जिसे प्रदीप ने पकड़ लिया.
चंडीगढ़ पुलिस पर फायरिंग (Etv Bharat) पुलिस पर फायरिंग: इस दौरान कार चालक वापस लौटा और साथी को छुड़ाने के लिए कांस्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और दोनों ने चालक को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर आरोपी ने कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. उसने चार गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली दीप की ओर भी चलाई गई. दीप नीचे झुक कर गोली से बच गए. लेकिन इस बीच आरोपी का साथी भाग निकला और आरोपी भी कार में बैठकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ये भी पढ़ें:साइबर ठगी के बाद वापस मिल सकती है आपकी गाढ़ी कमाई, बस करना होगा ये काम