दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - Threat to BJP leader in Bindapur - THREAT TO BJP LEADER IN BINDAPUR

द्वारका जिले के बिंदापुर में एक भाजपा नेता की गाड़ी पर फायरिंग और धमकी मिलने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग होने की बात से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिंदापुर में बीजेपी नेता को धमकी
बिंदापुर में बीजेपी नेता को धमकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बिंदापुर थाना इलाके में सोमवार देर रात भाजपा नेता रमनजोत सिंह की गाड़ी पर फायरिंग की कॉल से सनसनी फैल गई. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद जानकारी दी कि फायरिंग नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि घटनास्थल पर मिली एक पर्ची पर धमकी की बात लिखी गई है.

बिंदापुर पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात जनकपुरी इलाके में रहने वाले रमनजोत सिंह की कॉल मिली कि उनकी गाड़ी पर गोली चली है. पुलिस मौके पर पहुंची. रमनजोत ने बताया कि गाड़ी केजे कॉलोनी बिंदापुर में गुरुद्वारे के बाहर खड़ी थी. उस वक्त वह कहीं और थे. गुरुद्वारे के सेवादार ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी सफारी गाड़ी पर फायरिंग हुई है. साथ ही वहां से एक पर्ची भी मिली है जिस पर गैंगस्टर की तरफ से धमकी लिखी गई है.

ये भी पढ़ें: राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर हुए फरार

घटना को आखिरी चेतावनी बताया गया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई खाली कारतूस नहीं मिला. पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि रमनजोत सिंह गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य भी हैं. साथ ही वह बीजेपी स्टेट कमिटी से जुड़े हैं. पहले उन्हें दिल्ली पुलिस की तरफ से पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) मिला हुआ था. जिसे कुछ दिन पहले सुरक्षा स्क्रूटनी के बाद वापस ले लिया गया. उसके बाद यह घटना हुई है. साथ ही पुलिस धमकी भरी पर्ची की जांच भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग, 3 शूटरों की हुई पहचान

इससे पहले वेस्ट जिले के तिलक नगर इलाके में एक कार शोरूम पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ गिरोह ने ली थी. विकासपुरी में भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी जिसकी जिम्मेदारी भी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी. उस घटना के बाद राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. अभी कुछ दिन पहले नारायणा इलाके में एक कार शोरूम पर फायरिंग हुई थी. इन घटनाओं की जिम्मेदारी हिमांशु गैंग ने ली थी. सभी घटनाओं में फिरौती की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details