नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहेगा. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो 2 जनवरी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. हालांकि, कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं, कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. न्यूनतम तापामन 8 डिग्री, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. पूरा उत्तर भारत कोल्ड वेव की चपेट में है. इसी बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो 2 जनवरी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. हालांकि, कोहरे का कहर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. जनवरी में भयंकर शीतलहर चलने का अनुमान है.
#WATCH | दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरने के कारण लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
(वीडियो लोधी रोड से है।) pic.twitter.com/NhTV8gK2Cj
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण दृश्यता कम हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
(वीडियो शंकर रोड से है।) pic.twitter.com/M2ckfTdkBq
IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली और NCR में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग का ये भी कहना है कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिससे कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण दृश्यता कम हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
(वीडियो अक्षरधाम के पास से है।) pic.twitter.com/HINFy8M0zq
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की उम्मीद है. साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के बीच लोगों ने रैन बसेरा गृहों में शरण ली। (02.01)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
(वीडियो भीकाजी कामा प्लेस से है।) pic.twitter.com/ONvjp1ZBwe
ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान
घने कोहरे और ट्रेनों की देरी से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यात्री घंटों स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. ठंड में बैठने की जगह और गर्म पानी जैसी सुविधाओं की कमी से उनकी परेशानी बढ़ गई है. ट्रेनों की देरी के कारण यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. कई स्टेशनों पर खानपान की व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. यात्री खाने-पीने की चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं. कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि ट्रेनों की देरी की सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्यक्ष ने कोहरे के कारण हो रही समस्याओं के लिए खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें.ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेलवे को यात्रियों की सुविधाओं और सूचना प्रणाली में सुधार करने की जरूरत है ताकि ऐसी परिस्थितियों में उनकी परेशानियां कम हो सकें.
घने कोहरे के सबब एयरपोर्ट अथॉरिटी की एडवाइजरी
मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी पिछले दो दिनों से कोहरा नजर आ रहा है. जिससे विमान के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है. कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान का परिचालन CAT 3 मानक से किया जा रहा है. जब कि पिछले दो दिनों से एयरपोर्ट अथॉरिटी लगातार एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को इस बात की चेतावनी दे रहा है कि धुंध की वजह से विमान की उड़ान में देरी हो सकती है.
कोहरे के कारण ट्रेनें जो निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं:
1. 12555 - गोरखधाम एक्सप्रेस - 05:15 - 172 मिनट
2. 15743 - फरक्का एक्सप्रेस - 06:05 - 161 मिनट
3. 12565 - बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 05:05 - 198 मिनट
4. 12397 - महाबोधि एक्सप्रेस - 04:10 - 255 मिनट
5. 14117 - कालिंदी एक्सप्रेस - 05:30 - 181 मिनट
6. 15658 - ब्रह्मपुत्र मेल - 05:50 - 229 मिनट
7. 12451 - श्रमशक्ति एक्सप्रेस - 05:55 - 199 मिनट
8. 22465 - बाबा ब धाम एक्सप्रेस - 06:30 - 175 मिनट
9. 12275 - नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस - 06:15 - 202 मिनट
10. 12427 - रीवा आनंद एक्सप्रेस - 06:40 - 175 मिनट
11. 12309 - आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस - 07:40 - 134 मिनट
12. 14205 - अयोध्या एक्सप्रेस - 04:20 - 245 मिनट
13. 14036 - दौलताबाद एक्सप्रेस - 09:10 - 104 मिनट
14. 12919 - मालवा एक्सप्रेस - 04:15 - 195 मिनट
15. 22181 - जबलपुर हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस - 04:10 - 169 मिनट
16. 22407 - एबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस - 04:25 - 164 मिनट
17. 20805 - एपी एक्सप्रेस - 05:40 - 134 मिनट
18. 12447 - यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 05:22 - 187 मिनट
19. 12964 - मेवाड़ एक्सप्रेस - 06:50 - 92 मिनट
20. 12823 - सीजी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 07:50 - 90 मिनट
21. 12171 - एलटीटी हमसफर एक्सप्रेस - 06:40 - 167 मिनट
22. 12155 - आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस - 08:00 - 84 मिनट
23. 12723 - तेलंगाना एक्सप्रेस - 08:00 - 109 मिनट
24. 12649 - संपर्क क्रांति एक्सप्रेस - 08:10 - 98 मिनट
AQI में बढ़ोतरी दर्ज कि गई
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई. आयानगर में दृश्यता शून्य हो गई, जबकि सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, पालम मौसम केंद्र ने सुबह छह बजे बहुत घना कोहरा होने की सूचना दी और दृश्यता शून्य मीटर रही. दिन के दौरान सापेक्षित आर्द्रता 80 से 100 प्रतिशत के बीच रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड ने क्या कहा
केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक पहुंचकर 348 अंक बना हुआ है. फरीदाबाद में 214, गुड़गांव में 252, गाजियाबाद में 285, ग्रेटर नोएडा में 291 और नोएडा में 253 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली की अधिकतर इलाका में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 372, अशोक विहार में 366, बुराड़ी क्रॉसिंग में 372, मथुरा रोड में 305, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 376, द्वारका सेक्टर 8 में 355, IGI एयरपोर्ट में 325, आईटीओ में 356, जहांगीरपुरी में 397, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 344, लोधी रोड में 309, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 365, नरेंद्र नगर में 395, नॉर्थ कैंपस DU में 345, ओखला फेस 2 में 383, पटपड़गंज में 323, श्री अरविंदो मार्ग में 335, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ है.