दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक नगर इलाके में फेमस मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - Firing At Sweet shop Tilak Nagar - FIRING AT SWEET SHOP TILAK NAGAR

Firing At Sweet shop Tilak Nagar: गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी गई है. साथ ही पुलिस दुकान के बाहर और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि बदमाशों के बारे में कोई सुराग लग सके.

तिलक नगर इलाके में दुकान पर फायरिंग
तिलक नगर इलाके में दुकान पर फायरिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: बीती रात वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक मिठाई की दुकान पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी दरअसल तिलक नगर में मार्केट के माल रोड स्थित सिंघला स्वीट्स पर फायरिंग की गई. ये दुकान इस इलाके में काफी फेमस है.

फायरिंग की आवाज सुनकर घरबाए लोग (SOURCE: ETV BHARAT)

बाइक से आए दो बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग शॉप के मुख्य द्वार पर लगे शीशे पर की और बाइक पर बैठकर फरार हो गए. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार रात तकरीबन 11:15 बजे के करीब गोली चलने की पीसीआर कॉल मिली थी जिसके तुरंत बाद तिलक नगर थाने की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके साथ-साथ क्राइम टीम और ऑपरेशन सेल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. मौके से गोली के चार खाली खोखे बरामद किए गए है. जिस वक्त ये फायरिंग हुई उस वक्त स्वीट शॉप के कर्मचारी दुकान बंद कर रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तिलकनगर में कार के शोरूम पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग

कुछ महीने पहले भी तिलक नगर इलाके में ही नामी कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग दुकान का शीशा टूटने की वजह से घायल हुए थे. हालांकि उस घटना में 5 करोड़ की फिरौती हिमांशु भाऊ गैंगस्टर गिरोह की तरफ से मांगी गई थी. इस घटना को भी उसी तर्ज पर अंजाम दिया गया है. हालांकि अब तक किसी गिरोह की तरफ से गोली चलाने की जिम्मेदारी नहीं ली गई है.

ये भी पढ़ें-हिमांशु भाऊ गैंग का शूटर एनकाउंटर में ढेर, साथी अरेस्ट; तिलकनगर कार शोरूम फायरिंग के पीछे भी इसी गैंग का हाथ

ये भी पढ़ें-तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बंदूकधारी कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली

Last Updated : Aug 24, 2024, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details