दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चाकूबाजी-फायरिंग के मामले बढ़े; त्रिलोकपुरी में युवक को पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए कई वार - Firing Incident in East Delhi - FIRING INCIDENT IN EAST DELHI

दिल्ली में चाकूबाजी और फायरिंग की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने क्षेत्र का है. यहां शराब पीने से रोकने पर युवक को गोली मारी गई है. युवक गंभीर रूप से घायल है.

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में गोलीबारी
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में गोलीबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 8:09 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवक पर चाकू से भी वार किया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

घायल की पहचान आसिफ के तौर पर हुई है. आसिफ त्रिलोकपुरी की सब्जी मंडी में दुकान लगाता है. सोमवार देर शाम आसिफ अपने घर के बाहर बैठा था तभी कुछ लड़के वहां पहुंचे, उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था. एक लड़के ने आसिफ के ऊपर फायरिंग कर दी, गोली उसके पैर में जा लगी, इस बीच दूसरे लड़के ने आसिफ पर चाकू से हमला कर दिया. शोर शराबा सुनकर आसिफ के पिता घर से बाहर निकले तो सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. आसिफ को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

आसिफ ने बताया कि इलाके का रहने वाला कालू नाम का लड़का उसकी सब्जी की दुकान के सामने शराब पी रहा था. शराब पीने से मना करने पर उसके साथ कहासुनी हुई थी. बदला लेने के लिए उसने आसिफ पर हमला कर जान लेने की कोशिश की.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. पुलिस की एक टीम ने अस्पताल घायल आसिफ का बयान दर्ज किया. आसिफ के बयान पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details