बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान सदर अस्पताल में दनादन फायरिंग, महिला वॉशरूम से चलने लगी गोली - SIWAN SADAR HOSPITAL FIRING

सिवान सदर अस्पताल में मंगलवार को एक बेखौफ बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. इससे मरीजों में हड़कंप मच गया.

सिवान सदर अस्पताल में जांच करती पुलिस
सिवान सदर अस्पताल में जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 10:51 PM IST

सिवान: सिवान सदर अस्पताल में एक युवक ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में एक शख्स को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और एसटीएफ की तत्परता से आरोपी को तुरंत दबोच लिया गया. घटना के बाद से अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सिवान सदर अस्पताल में फायरिंग:इस गोलीबारी की घटना में अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जब एक युवक महिला वॉशरूम में घुसा और अपनी पिस्टल लोड कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. इस हमले में आलोक तिवारी को गोली लग गई.

गार्ड ने दिखाई बहादुरी: फायरिंग की आवाज सुनकर अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फायरिंग करता रहा. इसी दौरान मुख्य गेट के पास गश्त कर रही एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर को धर दबोचा.

फायरिंग से हड़कंप:सदर अस्पताल में खुलेआम फायरिंग की इस घटना ने सिवान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घायल शख्स का नाम नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव के आलोक तिवारी के रूप में हुई है.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जांचने का प्रयास कर रही है कि वह किन उद्देश्यों से हथियार लेकर अस्पताल में पहुंचा था.

कुख्यात अपराधी सद्दाम मियां: चर्चा है कि सद्दाम मियां एक कुख्यात अपराधी है. कहीं यह फायरिंग करने वाला शख्स कुख्यात अपराधी सद्दाम मियां को मारने तो नहीं आया था, हालांकि पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि वह अवैध हथियार के साथ अस्पताल में घुसा था. लोगों ने शोर मचाया तो उसने फायरिंग की है. फिलहाल यह तो जांच का मामला है. जांच के बाद ही क्लियर होगा कि पूरा मामला क्या है.

क्या कहती है पुलिस: सिवान एसपी अमितेष कुमार ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि"सदर हॉस्पिटल सिवान में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने अरबाज आलम पिता नौशाद आलम एक पिस्टल, 02 जिंदा गोली एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही."गोलीबारी में आलोक तिवारी पिता संतोष तिवारी के बाएं हाथ में लगी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details