दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शालीमार बाग इलाके में आधी रात फायरिंग, इलाके में मची सनसनी; गोलीबारी के पीछे बताया जा रहा लव एंगल - Shalimarbagh Firing - SHALIMARBAGH FIRING

Shalimarbagh Firing: शालीमार गांव की झुग्गियों में आधी रात फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में ये फायरिंग की गई है.

शालीमार बाग इलाके में आधी रात फायरिंग
शालीमार बाग इलाके में आधी रात फायरिंग (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:शालीमार बाग थाना इलाके के शालीमार गांव की झुग्गियों में फायरिंग से सनसनी फैल गई. इस गोलीबारी में चार व्यक्ति जख्मी हो गए हैं जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. गोली चलाने वाला शख्स जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है. हमले में घायल लोगों को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कराया गया है. पुलिस और अन्य जांच विभाग की टीमें मौके पर मौजूद है. शालीमार बाग थाना पुलिस पूरे मामले की कर रही है.

स्थानीय लोगों ने कहा ना जाने कहां से आया था आरोपी ! (SOURCE: ETV BHARAT)

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. जहांगीरपुरी, महिंद्रा पार्क और आसपास के इलाके में तो आपराधिक वारदातों से लोग परेशान थे ही, अब शालीमार बाग इलाके में भी चलती-फिरती सड़क पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

ताजा मामला दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके की झुग्गियां का है. जहां एक व्यक्ति ने इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी बाबू राम जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है घायलों में एक 14 साल की नाबालिग लड़की भी शामिल है जिसके पैर में गोली लगी है.

अभी प्रेस प्रसंग की पुष्टि नहीं
बाबू जगजीवन राम अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद घायलों को बड़े अस्पताल रेफर कर दिया. जहां एक घायल को अंबेडकर अस्पताल तो तीन को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. हमला किस इरादे से किया गया ये अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है जिसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल शालीमार बाग थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन लगातार इस तरीके की बढ़ती वारदातें पुलिस की कार्यशैली और लोगों की सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर ही सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, साथी फरार

Last Updated : Jun 21, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details