रांची:राजधानी के धुर्वा इलाके में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए पूर्व पार्षद वेद सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अपराधियों ने 7 जुलाई को रांची के धुर्वा बस स्टैंड के पास वेद सिंह को गोली मारी थी.
दिल्ली में हुई मौत
7 जुलाई को गोलीबारी में घायल हुए पूर्व पार्षद वेद सिंह को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया था. गोलीबारी में गोली लगने से वेद सिंह के गले की नस क्षतिग्रस्त हो गई थी. शनिवार की सुबह दिल्ली में इलाज के दौरान वेद सिंह की मौत हो गई. वेद सिंह के परिजनों ने बताया कि सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 7 जुलाई की शाम धुर्वा बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे. वेद प्रकाश होटल में बैठे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे, एक अपराधी ने उनका पीछा कर गोली चला दी और पिस्टल मौके पर ही छोड़कर अपने अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.