रायपुर : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. बुधवार की सुबह जमीन का सीमांकन के दौरान विवाद होने पर आरोपी ने अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जमीन को लेकर हुआ जमकर विवाद : पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन थाना अंतर्गत रवि नगर की रहने वाली फजिया मेमन की जमीन रवि नगर रोड पर स्थित है. आज बुधवार को जमीन का सीमांकन होना था. इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह फजिया मेमन और हरदयाल के बीच विवाद हुआ. इस बीच फजिया के जमीन में लगा हुआ ताला तोड़कर हरदयाल ने अपना ताला लगा दिया और अपनी जमीन बताने लगा.
विवाद बढ़ने पर की हवाई फायरिंग : पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जमीन पर अपने अपने दावे को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई की स्थिति भी बन गई. इस बीच फजिया के पक्ष वालों को भगाने के लिए हरदयाल ने अपने लायसेंसी बंदूक से मौके पर हवाई फायरिंग कर दिया. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल भी देखने को मिला. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरदयाल को गिरफ्तार किया है.