छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर राजधानी में फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार - RAIPUR CRIME NEWS

रायपुर के रवि नगर इलाके में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग की खबर है.

Firing in Raipur
रायपुर में फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 3:25 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. बुधवार की सुबह जमीन का सीमांकन के दौरान विवाद होने पर आरोपी ने अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमीन को लेकर हुआ जमकर विवाद : पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन थाना अंतर्गत रवि नगर की रहने वाली फजिया मेमन की जमीन रवि नगर रोड पर स्थित है. आज बुधवार को जमीन का सीमांकन होना था. इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह फजिया मेमन और हरदयाल के बीच विवाद हुआ. इस बीच फजिया के जमीन में लगा हुआ ताला तोड़कर हरदयाल ने अपना ताला लगा दिया और अपनी जमीन बताने लगा.

विवाद बढ़ने पर की हवाई फायरिंग : पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जमीन पर अपने अपने दावे को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में हाथापाई की स्थिति भी बन गई. इस बीच फजिया के पक्ष वालों को भगाने के लिए हरदयाल ने अपने लायसेंसी बंदूक से मौके पर हवाई फायरिंग कर दिया. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल भी देखने को मिला. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरदयाल को गिरफ्तार किया है.

बुधवार को उस जमीन का सीमांकन होना था. लेकिन सीमांकन के पहले ही फजिया मेमन की जमीन पर बने बाउंड्री वॉल में लगे ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपना ताला लगा दिया. महिला को वहां से भगाने के लिए हरदयाल ने अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले आरोपी हरदयाल को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है : रोहित मालेकर, प्रभारी, सिविल लाइन थाना

फायरिंग करने वाले आरोपी का दावा : पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरदयाल का कहना है कि जमीन दो भाइयों की है. उसके भाई ने अपने जमीन का हिस्सा बेचा होगा, लेकिन उसने अपनी जमीन नहीं बेची है. उसने जमीन के बाउंड्रीवाल के गेट में ताला बंद किया था, जिसे फजिया ने तोड़ दिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : दूसरे पक्ष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हरदयाल को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है. आरोपी के पास से दो नली वाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान पटवारी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी सीमांकन के लिए मौजूद थे. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, वर्दीधारी माओवादी ढेर, 2 जवान घायल
जशपुर में ट्रायंगल लव स्टोरी, खेत में प्रेमी ने दफनाया शव, ऊपर बो दिया धान
एसटीपी से नाले के पानी का ट्रीटमेंट, गंगा को साफ रखने में सहायक होगा अंबिकापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details