बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अंधाधुंध फायरिंग, हज भवन के पास बाइक सवार बदमाशों ने 2 लोगों को मारी गोली - Two people shot in Patna

FIRING IN PATNA : बिहार के पटना में फायरिंग का मामला सामने आया है. हज भवन के पास चार पहिया वाहन पर पर अपराधियों ने फायरिंग की है. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

FIRING IN PATNA
FIRING IN PATNA

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 8:29 PM IST

पटना में फायरिंग

पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. ताजा मामला पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के हज भवन के पास की है. जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रुकवाई. फिरदनादन फायरिंग कर चालक और कार में बैठे शख्स को गोली मार दी. घायलों को इलाज के लिए आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. सूचना पर सेन्ट्रल सिटी एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए.

पटना में फायरिंग, दो को मारी गोलीः पटना में रामनवमी पर्व को लेकर पटना पुलिस काफी अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके अपराधी घटना को अंजाम देकर पटना पुलिस को कड़ी चुनौती दे डाली है. शहर में अंधाधुंध गोलीबारी से इलाका सहम उठा है. गोली लगने से घायल दोनों युवक की पहचान पप्पू और राजू के रूप में की है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी फरार हो गए है.

"हज भवन के पास चार पहिया वाहन को ओवरटेक कर दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. दोनों घायल का पटना के आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है."-सुशील कुमार, डीएसपी सचिवालय

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज:गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय थाना एवं सचिवालय डीएसपी के साथ-साथ सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए है.वही दोनों व्यक्ति पटना के ही रहने वाले हैं. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि यह घटना आज बुधवार को करीब 4 बजे की है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें

पटना में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, आपस में 7-7 लाख बांटकर अन्य फरार - Patna Police Arrested Criminal

पटना में बाइकसवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 12 राउंड चली गोली में दो घायल

Last Updated : Apr 17, 2024, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details