हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति घायल, पड़ोसी गांव की बेटी भगाकर लाया था बेटा

पानीपत के समालखा में घर में घुसकर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Firing In Panipat House
Firing In Panipat House (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 8:16 AM IST

पानीपत:हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि घर में घुसकर ही फायरिंग कर रहे हैं. खबर पानीपत के समालखा कस्बे से जहां, गांव नामुंडा में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली घर में बैठे व्यक्ति को लग गई. बदमाशों ने तीन-चार राउंड फायर किए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

घर में बैठे व्यक्ति को लगी गोली: मिली जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान 48 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है. जो फिलहाल सर्दियों के सीजन में मूंगफली और रेवड़ी बेचने का काम करता है. उसका एक बेटा पड़ोसी गांव की लड़की को भगाकर लाया था. जिसके चलते लड़की के परिजनों ने पंचायत भी की थी. लड़का-लड़की दोनों ही कहीं दूसरी जगह रह रहे हैं. जिन्हें लड़की के परिवार वाले एक साथ मारने की धमकी दे चुके हैं. फिलहाल वारदात को अंजाम देने का कारण यही माना जा रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Firing In Panipat House (Etv Bharat)

पुलिस कर रही मामले की जांच: जांच अधिकारी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरे ने मकान का गेट खोलकर सीधा घर के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली घर में बैठे एक व्यक्ति के कंधे पर लग गई. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी थी. घायल को पानीपत के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. थाना प्रभारी नीरज कुमार व सीआईए की दो टीमें मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किये जाने की बात पुलिस की ओर से कही गई है.

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का दिन-दहाड़े मर्डर, लोगों ने वारदात का बनाया वीडियो

ये भी पढ़ें:पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते बदमाशों के हौसले बुलंद, अंबाला छावनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, CCTV में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details