मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने पूछा कैसे जख्म हुआ तो जख्मी युवक ने बताया कि बाइक से आ रहा था, तभी एक युवक ने रोका और नाक में ऐसा किया कि खून निकलने लगा. डॉक्टर ने एक्सरे किया तो उनके होश उड़ गये. युवक के जबड़ा के ऊपर गोली फंसा था. फौरन पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये लोग कहीं पार्टी कर रहे थे, तभी गोली चल गयी और वो जख्मी हो गया.
पारु की है घटनाः जख्मी युवक का नाम विनय कुमार है. पारु थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर लगमा गांव का रहने वाला है. उसे, उसके दोस्तों ने निजी अस्पताल मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने पारु थानेदार को जांच करने का निर्देश दिया. परिजनों के द्वारा गोली लगने की घटना या किसी तरह की घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी, जो मामला को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा था.
खून से सना शर्ट बरामदः पारु थाना पुलिस की टीम एसडीपीओ के द्वारा बताए गए जगह पर पहुंची. वहां खून के निशान मिले. इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पता चला कि पारु थाना क्षेत्र में ही यह घटना घटी. आपसी दोस्ती-यारी में खाने-पीने के दौरान इस तरह की घटना हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विनय के दोस्त के घर पर छापेमारी की तो वहांं से खून से सना हुआ शर्ट बरामद हुआ.