कैमूर (भभुआ): बिहार केकैमूर में जमीनविवाद में एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सिर में लगी है. जिससे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंदेश गांव के बधार की है. जहां सरकारी जमीन पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा खोदे जा रहे बाहा (पइन) को लेकर दो पक्षों के बीच भूमि विवाद घटना को अंजाम दिया गया है.
युवक के सिर में लगी गोली:घायल युवक की पहचान चंदेश गांव के राजाराम राय उर्फ डब्बू राय के रूप में हुई है. इधर गोली लगने के बाद घायल युवक को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. चार लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर कराया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.