गया: बिहार के गया में गुरुआ बाजार निवासी सह भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित दांगी पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना शनिवार 30 नवंबर की रात की है. घटना की सूचना पर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई. इसके बाद वे थाना पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ आवेदन दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हमला गुरुआ के राजद विधायक विनय यादव के भाई, उनके पेट्रोल पंप के मैनेजर और एक मुखिया ने किया है.
क्या है घटनाक्रमः अमित अपने क्षेत्र दरियापुर-मीरगंज गांव से जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी को रोक कर उन पर हमला किया गया. अमित दांगी ने बताया कि हमलावरों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और जान से मारने की कोशिश की गयी. गोली उनके कान के पास से गुजरी. अपनी जान बचाने के लिए अमित एक घर में छिपे, लेकिन हमलावरों ने वहां भी पत्थरबाजी की. अमित दांगी ने गुरुआ थाना एवं वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है.
भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित दांगी. (ETV Bharat) चुनावी रंजिश की बातः अमित दांगी ने बताया कि वह पैक्स चुनाव लड़ रहे हैं. विधायक भी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने इस हमले को चुनावी साजिश करार दिया है. वही इस संबंध में राजद विधायक विनय कुमार यादव ने आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए इसे चुनावी दांव बताया है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में रात को किसी प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटा जा रहा था, जिससे जनता नाराज हुई होगी. उन्होंने कहा कि उनके भाई एवं उनके मैनेजर पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है.
"अमित दांगी की शिकायत पर दो केस दर्ज किए गए है. एक जानलेवा हमला और दूसरा कार्यकर्ता से मारपीट का. दूसरी ओर विपक्षी पार्टी ने भी अमित और उनके समर्थकों पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है."- शैलेश सिंह, शेरघाटी एएसपी
इसे भी पढ़ेंःनक्सलियों के मांद में 'शिक्षा की अलख' जगाने का प्रयास : गया पुलिस ने छकरबंधा में खोला पुस्तकालय