बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बालू माफिया की फायरिंग में दो को लगी गोली, रोड़ेबाजी में भी तीन घायल, कैंप कर रही पुलिस - Firing in Gaya between Sand Mafia

बिहार के गया में बालू माफियाओं और आम पब्लिक के बीच जंग छिड़ गई. लोग बालू माफिया के लोडेड ट्रक को रफ्तार में ले जाने का विरोध कर रहे थे. इसी बीच हुई फायरिंग में 2 लोग जख्मी हो गए. जबकि रोड़ेबाजी में 3 लोग घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

गया में बालू माफिया की फायरिंग में दो को लगी गोली
गया में बालू माफिया की फायरिंग में दो को लगी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 7:50 PM IST

गया : बिहार के गया में बालू माफिया ने दुस्साहस दिखाया है. अवैध बालू का उठाव और तेज रफ्तार में बालू लोड ट्रैक्टर वाहनों के परिचालन का विरोध करने पर बालू माफियाओं ने मारपीट और फायरिंग की घटना की. इस घटना में दानिश और साबिर नाम के युवक घायल हो गए हैं. वहीं, रोड़ेबाजी में तीन और लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. दोनों ओर से लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, यह घटना दो पक्षों के बीच विवाद का रूप लेने लगी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.

बालू लोड वाहन ले जाने का किया विरोध : जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत वारिस नगर के किनारे फल्गु घाट से बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जाता है. बालू का उठाव करने के बाद तेज रफ्तार में वाहनों को ले जाया जाता है, जिससे इलाके में रहने वाले लोग हमेशा डरे रहते हैं और दुर्घटना भी होती रहती है. इसी को लेकर तेज रफ्तार में बालू लोड वाहन ले जाए जाने का लोगों ने विरोध जताया, तो बालू माफिया उग्र हो गए और मारपीट करनी शुरू कर दी.

बालू माफिया और मोहल्ले के लोगों के बीच चले रोड़े : मारपीट की घटना बढ़ती गई और फिर रोड़ेबाजी होने लगी. इस बीच यह घटना दो पक्षों के बीच विवाद का रूप लेने लगी. वही, इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, गया के एएसपी टाउन पारसनाथ साहू, कोतवाली, सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर किया और बालू माफिया एवं माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, पुलिस की टीम मौके पर अब भी कैंप कर रही है.

गोली लगने से घायल युवक मेडिकल में भर्ती : वहीं, गोली लगने से घायल दो युवक मेडिकल में भर्ती कराए गए हैं. इनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. वहीं, दोनों ओर से रोड़ेबाजी में भी तीन लोग घायल हुए हैं. उनका भी इलाज किया जा रहा है. इस घटना में दोनों ओर से लोगों के घायल होने की खबर है.

''बालू लोड वाहनों के तेज रफ्तार में परिचालन का लोगों ने विरोध किया था. इसके बाद विवाद हुआ. बालू माफियाओं और लोगों में मारपीट की घटना हुई है. वहीं, माफियाओं की गोलीबारी में कुछ लोग घायल हो गए हैं. रोड़ेबाजी में भी कुछ लोग घायल हुए हैं. इस तरह की घटना में जो लोग भी शामिल होंगे, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.''- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

ये भी पढ़ें-गया में दबंगों का विरोध करना पड़ा भारी, महिला के साथ की मारपीट, गंभीर रूप से जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details