बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में गैंगवार: फोटो खान के साले की गाड़ी रोककर चलाई दर्जनों राउंड गोलियां - FIRING IN GAYA

गया में दनादन फायरिंग हुई है. कहा जा रहा है कि गैंगवार में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले कीतफ्तीश में जुटी है.

गया में फायरिंग
गया में फायरिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 6:05 PM IST

गया : बिहार के गया में लोजपा नेता अनवर खान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद गैंगवार जारी है. इसी क्रम में बीती देर रात को अनवर हत्याकांड के मुख्य आरोपित फोटो खान के साले को निशाना बनाकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.

गया में गैंगवार : गाड़ी पर दर्जन भर राउंड गोलियां चलाई गई. दो गोली फोटो खान के साले भोलू खान को लगी है. जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है.

जाच करने पहुंची पुलिस. (Etv Bharat)

गाड़ी रोककर दनादन फायरिंग : बताया जा रहा कि, अपराधी स्कॉर्पियो से सवार होकर आए थे. पटना से लौट रहे फोटो खान के साले भोलू खान के वाहन को रोका और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने मौके से दर्जन भर खोखे बरामद किये हैं. अपराधियों ने इतनी गोलियां चलाई कि उन्हें लगा कि भोलू खान मारा गया होगा, लेकिन उसे दो गोली लगी और फिलहाल गया से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस : यह घटना गया के चंदौती थाना क्षेत्र में हुई है. चंदौती थाना के इंग्लिशपुर गांव के समीप हाईवे पर वाहन को रुकवा कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधी पहले से ही घात लगाए हुए थे. वहीं इस तरह की घटना के बाद डायल 112 को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची और घायल भोलू खान को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया.

इसी गाड़ी पर हुआ हमला. (Etv Bharat)

''रात को चंदौती थाना के इंग्लिशपुर गांव के निकट कुछ अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिए जाने की सूचना मिली. सिर्फ 4 मिनट में घटना स्थल पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. घटनास्थल पर विधि व्यवस्था डीएसपी, चंदौती थाना अध्यक्ष एवं पुलिस की टीम पहुंची है और कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी हो रही है.''-आशीष भारती, एसएसपी, गया

अनवर खान की हत्या के बाद गैंगवार : बताया जा रहा है कि अनवर हत्याकांड का मुख्य आरोपी फोटो खान कल ही जेल से छूटा था. इसके बाद इस तरह की घटना सामने आई. बीते साल सितंबर महीने में लोजपा पशुपति पारस गुट के नेता अनवर खान की हत्या कर दी गई थी. अनवर खान लोजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे. इस घटना के बाद गैंगवार जारी है. लगातार घात लगाकर घटनाएं हो रही है.

ये भी पढ़ें :-

Bihar Crime : गया में लोजपा नेता अनवर खान की हत्या, बाइकसवार बदमाशों ने मारी गोली

Bihar Crime : मुंबई-दिल्ली से दबोचे गये RLJP नेता अनवर खान के हत्यारे, फोटो खान के गुर्गे ने बीच बाजार में भून दिया था

कोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग, शेरघाटी में पेशी के लिए आए कैदी फोटो खान और पुलिसकर्मी को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details