Firing in Fatehpur Billouch village (ETV BHARAT) फरीदाबाद:हरियाणा में फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव में गोली कांड का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, आपको बता दें कि एक दिन पहले रात के समय गांव में हुए गोलीकांड मामले में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके चलते ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
परिजनों की प्रशासन से मांग: वहीं, विरोध कर रहे लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि, पीड़ित परिवार को 5 गन लाइसेंस और एक सरकारी नौकरी नहीं दी तो वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.
क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि बीते रोज करीब रात 8 बजे दो परिवारों के बीच हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत और करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पूरा मामला बच्चों की कहासुनी को लेकर शुरू हुआ जो इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में करीब डेढ़ घंटे तक जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस बीच दोनों पक्षों में लाठी-डंडे ईंट-पत्थर समेत गोलियां भी चली. इस पूरे मामले में सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत मामले को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी जांच अधिकारियों द्वारा कही गई है.
ये भी पढ़ें:नूंह में फायरिंग: भाई ने भाई को मारी गोली, जानें पूरा मामला - Firing in Nuh
ये भी पढ़ें:मेरी नहीं हुई तो तुझे तेरे पति की भी नहीं होने दूंगा..ये कहकर आरोपी ने महिला को चाकू से गोदा, बचाव करने आए पति पर भी किया हमला - Attack on couple in Panipat