बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग, लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा - FIRING IN DARBHANGA

दरभंगा में कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय पर एक अपराधी ने दिन दहाड़े लाठी से हमला करते हुए, कई राउंड फायरिंग की है.

firing in Darbhanga
दरभंगा में फायरिंग. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 10:44 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग परिसर स्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय पर एक अपराधी ने दिन दहाड़े लाठी से हमला करते हुए, कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान ट्रस्ट के दो कर्मचारी घायल हो गये. फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गये. फायरिंग करने वाले अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया. लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की.

कई राउंड फायरिंग कीः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को भीड़ से छुड़ाते हुए उसे हिरासत में लिया. पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी और ट्रस्ट के दोनों घायल कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी की पहचान वृहस्पति यादव के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि कई राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे.

कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट (ETV Bharat)

"कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट कार्यालय परिसर में वृहस्पति यादव नामक एक व्यक्ति आता है और ट्रस्ट के कर्मी पर लाठी से हमला कर देता है. दो कर्मी को घायल हो जाते हैं. इसके बाद वृहस्पति यादव अपने कंधे पर टंगे झोले से हथियार निकाल कर कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने मौके से बरामद खोखा किया है."- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ

कटिहार का रहनेवाला है आरोपीः एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कटिहार जिला के मनिहारी का रहने वाला है. आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी तीन-चार दिनों से इस इलाके में देखा जा रहा था. आरोपी ने हमला क्यों किया इसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा आरोपी की झोले से खाने बनाने का सामान, कपड़े, टॉर्च, रस्सी के साथ ही 40 जिंदा कारतूस व कट्टा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंज में सिविल इंजीनियर की हत्या, अपराधियों ने घर के पास दनादन मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details