छपरा:बिहार के छपरा में गोलीबारीहुई है. एक युवक को गोली मारी गई है. उसे गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली कैसे लगी, यह संदेहास्पद है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि युवक ने खुद ही अपने सिर में गोली मारी है.
युवक के सिर में लगी गोली:घायल युवक की पहचान सारण जिले के छपरा मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमा नगर निवासी नंदकिशोर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है. गोली उसके सिर में लगी है, जो सिर के आर-पार हो चुकी है. गंभीर स्थिति में उसे परिवार वालों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
"गोली युवक के सिर में दाहिने तरफ से प्रवेश कर बाएं तरफ से आर पार हो चुकी है. उसकी स्थिति गंभीर है. जिसको देखते हुए उसे रेफर किया गया है."- राजीव कुमार अमन, डॉक्टर, छपरा सदर अस्पताल
क्या है मामला?:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहल्ले के किसी युवक ने आर्यन का मोबाइल छीन लिया गया था. जिसको लेकर विवाद हुआ था और वह काफी नर्वस था. वह मोबाइल छीनने वाले उस लड़के को मारने की बात कह रहा था लेकिन परिवार वाले उसे समझा रहे थे. वह किसी तरह घर से बाहर निकाला और उसके बाद ये घटना सामने आई. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि गुस्से में आकर युवक ने खुद ही अपने सिर में गोली मार ली.