चरखी दादरी: अपनी बहन के ससुराल में फायरिंग कर भागे दिल्ली पुलिस के जवान को राजस्थान पुलिस ने राजस्थान के चूरू से गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम को देखकर आरोपी ने मशीन गन से हवाई फायर भी किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एमपी-5 सब मशीन गन बरामद की. सूचना मिलने पर चरखी दादरी पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने संपर्क साधते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस का आरोपी गिरफ्तार: प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस आरोपी जवान साकेत शर्मा से कई मामलों को लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस का जवान साकेत शर्मा दिल्ली में सातवीं बटालियन मालवीय नगर सीपीआर में पोस्टेड है. उसके जीजा ने शादी से पहले झूठ बोला था कि उसकी सरकारी नौकरी है. इसी झूठ से खफा होकर पुलिस जवान ने दादरी के गांव घसोला पहुंचकर जीजा की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी.
बहन की ससुराल में की थी फायरिंग: पुलिस के सामने आरोपी जवान ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे. ऐसे में वो अपने बहनोई की हत्या करना चाह रहा था. उसने दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी के लिए शस्त्रागार से एमपी-5 हथियार व 35 गोलियां निकलवाई थी. कैब बुक कर आरोपी दादरी पहुंचा. इसके बाद घसोला गांव उसने बहन की ससुराल पहुंचकर करीब 34 राऊंड अंधाधुंध गोलियां चलाई और खेतों में बने एक मकान से बाइक चुराकर फरार हो गया.