उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन और उमेश कुमार की सोशल मीडिया पर छिड़ी 'अदावत' फायरिंग तक पहुंची, पहले भी आ चुके हैं आमने-सामने - KUNWAR PRANAV UMESH KUMAR DISPUTE

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार में जुबानी जंग फायरिंग तक पहुंच गई है. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है.

Kunwar Pranav Singh Champion and Umesh Kumar Dispute
उमेश कुमार VS चैंपियन विवाद (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 7:42 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 10:07 AM IST

देहरादून:पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति की धुरी बने हुए हैं. इस बार वो खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में सुर्खियों में हैं. बीते दिन रुड़की में सुबह का सूरज सुकून लेकर निकला था, लेकिन दोपहर तक यह सुकून गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज में बदल गया. ये पूरा मंजर किसी गैंगस्टर फिल्म के सीन के जैसा था. फायरिंग मामले में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी अरेस्ट लिया गया है. घटना के बाद दोनों नेताओं पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किया है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए आपको तफसील से बताते हैं पूरा मामला क्या है.

सोशल मीडिया से शुरू विवाद फायरिंग तक पहुंचा:गौर हो कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. वहीं कुंवर प्रणव चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार की राजनीति अदावत रक्तरंजित तक पहुंचने लगी है. दोनों नेताओं की अदावत कोई नई नहीं हैं, पहले भी दोनों नेता आमने-सामने आ चुके हैं. दोनों नेता हमेशा एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलते रहे हैं. लेकिन इस बार अदावत गाली गलौज, मारपीट के साथ ही फायरिंग तक पहुंच गई हैं. जिसने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद फायरिंग तक पहुंच गई. जिसने कड़ाके की ठंड में प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विवाद (Video-ETV Bharat)

उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज:दोनों नेताओं को टकराव ने हिंसक रूप ले लिया. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पुलिस में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ शिकायत की गई है. जबकि हरिद्वार जिले के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की शिकायत के बाद उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उमेश कुमार पर बीएनएस की धारा 190, 191(2),191(3), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि उमेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विवाद के बाद एक्शन में पुलिस (Video-ETV Bharat)

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर फायरिंग का आरोप:रुड़की पुलिस के अनुसार बीते दिन पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की गंगनहर किनारे स्थित कार्यालय में घुस गए. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने गाली गलौज और फायरिंग की. वहीं जब कार्यालय में मौजूद लोगों ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया.कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है ये भी लगा है कि उनके समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड फायरिंग की. मामला गरमाता देख कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थन वहां से चले गए. घटना की सूचना मिलते ही विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे.

घटना के बाद तनाव की स्थिति:बताया जा रहा है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार्यालय की तरफ जाने ही वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर एसपी देहात समेत आसपास के थानों से पुलिस बल और एनपीआर मौके पर पहुंच गई. विधायक उमेश कुमार को रोका गया. जिसके बाद उमेश कुमार ने पुलिस को कहा कि अगर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नहीं पकड़ा तो वह खुद ही अपना बदला लेने में सक्षम हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

दोनों नेताओं के गनर होंगे वापस:हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोनों नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा दोनों नेताओं की सुरक्षा में दिए गए गनर भी वापस होंगे. वहीं इनके हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी.

पूरे मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है, जिस आदमी ने हमारे और महल के ऊपर गोलियां चलायी है, उसको कुछ नहीं कहा गया है. मेरे स्टाफ को मारा, लेकिन जब आज हमने अपने बचाव में कार्रवाई की तो पुलिस ने उन्हें उठा लिया. ये अन्याय हो रहा है अन्याय.

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने उनकी फारियाद सुनीं है. पुलिस ने उनके ऑफिस से सीसीटीवी फुटेज लिए है. वहीं चैंपियन की पत्नी के आरोप का भी उमेश कुमार ने जवाब दिया. उमेश कुमार ने कहा कि चैंपियन की पत्नी आरोपों को झूठा बताया है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह का आरोप है कि पहले बदतमीजी विधायक उमेश कुमार ने की है. देवयानी सिंह का आरोप है कि उमेश कुमार उनके घर में घुसे थे. उनके पति द्वारा उमेश कुमार के कार्यालय में घुसकर गोली चलाने के आरोप पर कुंवरानी देवयानी सिंह ने कहा कि वो वहां नहीं थी और उन्होंने कुछ नहीं देखा.

मामले में सियासत हुई तेज:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले में कड़ा रुख अपनाया है. महेंद्र भट्ट ने सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिन लोगों के कंधों पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है, वह शर्मिंदा करने वाला है. मामले में महेंद्र भट्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी बात करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी भी इस पर विचार करने के बाद ठोस कार्रवाई करेगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि जो घटना हुई है वह प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने अपनी भूमिका को नहीं निभाया हैं. करण माहरा ने कहा कि हैरत की बात यह है कि सरकार अब तक इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए.करण माहरा ने इस मामले में पुलिस की भूमिका की तारीफ की है.

पढ़ें-

Last Updated : Jan 27, 2025, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details