हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद ढाबे पर फायरिंग मामला: नरवाना पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, असलहा बरामद - जींद ढाबे पर फायरिंग मामला

Firing Case At Jind Dhaba: जींद ढाबे पर फायरिंग के मामले में नरवाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर, देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Firing Case At Jind Dhaba
Firing Case At Jind Dhaba

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 2:38 PM IST

जींद: नरवाना पुलिस ने ढाबे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि चंडीगढ़ हिसार नेशनल हाइवे पर दनौदा खुर्द गांव के बास बने महाकाल फैमिली ढाबे पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. 29 जनवरी की रात को ढाबे के मालिक और ढाबे की देखभाल करने वाले पर हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोंटी उर्फ बंटी, राहुल और अमित के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि मोंटी के खिलाफ असलहा अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज हैं. जिनमें पिल्लूखेड़ा में दो मामले, गोहाना में दो मामले और सफीदों में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से एक रिवॉल्वर, देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार को बागपत निवासी अंकित से खरीदे हैं. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया है. चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे के पास दनौदा खुर्द के खेतों में महाकाल फैमिली ढाबा के मालिक अमरजीत ने सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 29 जनवरी रात के करीब 11 बजे एक सिल्वर रंग की गाड़ी आकर रुकी. जिसमें से तीन लड़के उतरे और ढाबे के काउंटर पर आए.

जिनमें एक अमित उर्फ गोलू पहले भी ढाबे पर खाना खाकर गया था. वो रात के समय अपने दो दोस्तों के साथ आया हुआ था. अमित ने उसके दोस्त गांव घसो कलां निवासी राहुल व गांव मलार निवासी मोंटी के साथ पनीर की सब्जी खाने का ऑर्डर दिया. जब सब्जी उपलब्ध ना होने की बात कही, तो मोंटी और राहुल ने ढाबा मालिक जगरूप पर फायर किया. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. इसके बाद अमित, राहुल व मोंटी फरार हो गए. सदर पुलिस नरवाना ने अमित, मोंटी व राहुल को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में जमीन विवाद: एक ही परिवार में जमकर चले लाठी डंडे, तीन लोग घायल

ये भी पढ़ें- पानीपत में 15 लाख की हेरोइन के साथ कथित तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details