जींद: नरवाना पुलिस ने ढाबे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नरवाना डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि चंडीगढ़ हिसार नेशनल हाइवे पर दनौदा खुर्द गांव के बास बने महाकाल फैमिली ढाबे पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. 29 जनवरी की रात को ढाबे के मालिक और ढाबे की देखभाल करने वाले पर हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोंटी उर्फ बंटी, राहुल और अमित के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि मोंटी के खिलाफ असलहा अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज हैं. जिनमें पिल्लूखेड़ा में दो मामले, गोहाना में दो मामले और सफीदों में एक मामला दर्ज है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से एक रिवॉल्वर, देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार को बागपत निवासी अंकित से खरीदे हैं. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया है. चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे के पास दनौदा खुर्द के खेतों में महाकाल फैमिली ढाबा के मालिक अमरजीत ने सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 29 जनवरी रात के करीब 11 बजे एक सिल्वर रंग की गाड़ी आकर रुकी. जिसमें से तीन लड़के उतरे और ढाबे के काउंटर पर आए.