मेरठ:मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना इलाके में मिठाई दुकानदार ने बिना पैसे दिए एक युवक को रसगुल्ला देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज युवक पिस्टल लेकर दुकान मालिक को ना सिर्फ दौड़ा दिया बल्कि भागने के दौरान उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. साथ ही दुकान में रखी नकदी को भी लूट ली. किसी तरह दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई.
बिना पैसे के रसगुल्ला देने से मना किया तो बदमाशों ने की फायरिंग:शहर के मदीना कॉलोनी के चार खंबा रोड पर राशिद हलवाई की दुकान है. दुकान मालिक राशिद का आरोप है. समर कॉलोनी का रहने वाला समीर और अनस बुधवार को उसकी दुकान पर आए. जबरन उधार में रसगुल्ले मांगने लगे. उसने बिना पैसे दिए रसगुल्ला देने से मना कर दिया. इसी को लेकर समीर और उसका साथी अनस ने उसके साथ अभद्रता करने लगे. भुगत लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गये. 15 मिनट बाद अपने साथियों के साथ वापस दुकान में आए, जिसके साथ एक महिला भी थी. आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गोलियां चला दी. साथ ही गल्ले में रखे 15000 रुपये भी लूट लिए. इसी दौरान अरोपी ने पिस्टल लेकर उसको भी दौड़ा दिया और भागते दुकान मालिक पर फायरिंग भी की. इस दौरान राशिद ने एक मकान में घुस कर अपनी जान बचाई.