फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में संवैधानिक यात्रा लेकर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर संसद में विपक्ष द्वारा हंगामा किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष लाशों पर राजनीति कर रहा है.
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने कहा कि लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. विपक्ष जांच का आंकड़ा मांग रहा है जबकि सरकार द्वारा टीम गठित करके जांच कराई जा रही है. किस प्रकार से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बने इस बात पर चर्चा होनी चाहिए. आगे फिर से कोई घटना ना घटे उस पर चर्चा होनी चाहिए.
मृतकों के परिवार वालों के साथ सभी की संवेदनाएं होनी चाहिए. प्रयागराज एक पवित्र भूमि है. निषाद राज की पवित्र भूमि है प्रयागराज, जहां भगवान राम पधारे थे और निषाद राज ने उनकी सेवा की. प्रयागराज की दुनिया में एक अलग पहचान बनी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आकड़े स्पष्ट हो पाएंगे.
अपनी संवैधानिक यात्रा को लेकर कहा कि कमजोर वर्ग को मजबूत करना और संविधान के अनुच्छेद 341 में प्रावधान है कि मजबूत घोड़ा कमजोर घोड़े को खा जाता है. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट कहती है कि 66 समूह का पैसा अकेले लेदरमैन खा रहा है और 27% का पैसा मिल्कमैन खा रहा है.
1994 में जो जातियां अनुसूचित जाति में थीं, उन्हें ओबीसी में डाल दिया गया. कहावत है जातियां पिछड़ीं, खाएंगीं खिचड़ी. जिसको लेकर 7 जून 2015 को सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया गया तो फिर वही जातियां अनुसूचित जाति में डाल दी गई, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिलना चाहिए. इस मामले में सरकार ही पार्टी है और सरकार के हम लोग अंग हैं, हम संवैधानिक पदों पर हैं.
कहा कि जो भी मामले सामने आते हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. पहले की सरकार में और आज की सरकार में काफी अंतर है. आज उत्तर प्रदेश में अर्थव्यवस्था सुद्धरण हो रही है और इस मामले में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. रिकॉर्ड में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ दिखाई दे रही है, इसका मतलब उत्तर प्रदेश में काम अच्छे हो रहे हैं. भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि ऐसे मामले कहीं भी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी; अमृत स्नान छोड़कर आज ही क्यों आए महाकुंभ?