बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह हॉस्टल के गेट पर फायरिंग, सरस्वती पूजा के चंदा विवाद में चली गोली - FIRING IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में सरस्वती पूजा के लिए चंदा को लेकर जारी विवाद में गोली चली है. बॉयज हॉस्टल गेट पर कई राउंड फायरिंग हुई है.

Firing In muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में हॉस्टल गेट पर फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2025, 12:38 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ठक्कर बापा हॉस्टल में सरस्वती पूजा के चंदा का विवादअब थमने का नाम नही ले रहा है. गुरुवार को सुबह छह बजे कुछ दबंग छात्रों ने हॉस्टल के बाहर गेट पर 5-8 राउंड फायरिंग की है. घटना के बाद हॉस्टल के छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. छात्रों ने घटना को लेकर स्थानीय विश्वविद्यालय थाने में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी छात्रों की पहचान में जुट गई है.

सुबह-सुबह हॉस्टल के गेट पर फायरिंग:गुरुवार की सुबह जब छात्र सोए हुए थे, तभी ठक्कर बापा हॉस्टल के बाहर फायरिंग होने लगी. तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. हॉस्टल के गेट पर गोली के निशान देखे जा सकते हैं. वहीं, फायरिंग के बाद हॉस्टल के अंदर छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

क्या बोले विश्वविद्यालय प्रॉक्टर?:बिहार विश्वविद्यालय प्रॉक्टर का कहना है कि इस मामले में वह जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर पिछले दिनों छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी. ऐसे लगता है कि इस घटना को भी उसी विवाद की वजह से अंजाम दिया गया है.

डीएसपी की अगुवाई में छानबीन शुरू:घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना से संबंधित जानकारी ली. हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से बच रही है.

"ठक्कर बापा हॉस्टल पर गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके से पुलिस ने गोली का तीन खोखा बरामद किया है. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच कर रही है."- सीमा देवी, सदर डीएसपी-1, मुजफ्फरपुर

3 दिन पहले भी हुई थी मारपीट:आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कैंपस में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें कई छात्र जख्मी हो गए थे. पीजी हॉस्टल और ठक्कर बापा छात्रावास के छात्र आपस में उलझ गए थे. इस दौरान जमकर हॉकी स्टिक और लात-घूंसे चले थे. पुलिस उस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि नई घटना घट गई.

ये भी पढे़ं:

मजाक-मजाक में लड़की को मारी गोली! मुजफ्फरपुर में कोचिंग क्लास रूम में छात्र ने की फायरिंग - firing in Muzaffarpur

ड्यूटी से घर जा रहा था मॉल कर्मी, अपराधियों ने घेरकर मारी गोली, जख्मी होने के बाद भी भागता रहा युवक

मुजफ्फरपुर में अंधाधुंध फायरिंग, पिता-पुत्र और पूर्व सरपंच को लगी गोली, हालत गंभीर - FIRING IN MUZAFFARPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details