पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में शुक्रवार को गोलीबारी की गई. लफंगों ने एक डीलर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे दिया है. बताया जा रहा कि जन वितरण दुकान में केवाईसी करने में देरी होने पर लफंगों ने डीलर पर ही जान मारने की नीयत से गोली चला दी.
थाने में लिखित आवेदन दिया: दरअसल, मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के सोनमई गांव का है. जहां पर जन वितरण दुकानदार विजय पासवान के ऊपर चकजोहरा गांव के कुछ युवकों ने गोली चला दी है. इस पूरे मामले में जन वितरण दुकानदार विजय पासवान ने थाने में दिए लिखित आवेदन के आलोक में लिखा है कि सुबह 9 बजे जन वितरण दुकान पर सभी कार्ड धारियों का आधार कार्ड से केवाईसी कार्य कर रहे थे. इसी बीच चकजोहर गांव के तकरीबन सात युवक आए और केवाईसी करने को कहा.
लाइन से आने को कहा तो की फायरिंग: इसपर उन्होंने कहा कि पहले से आए हुए लोगों का पहले होगा, उसके बाद आप लोगों का होगा. लाइन में आ जाओ. ऐसे में गुस्से में आकर उन लोगों ने धमकी देते हुए देख लेने की बात कही और उसके बाद विक्की कुमार नाम के लड़के ने कमर से पिस्तौल निकालकर उनपर फायर कर दिया. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए.