रायपुर:बिना आतिशबाजी के दिवाली की रौनक फीकी लगती है. राजधानी रायपुर के लाखे नगर चौक स्थित हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में शुक्रवार को पटाखों का बाजार सज गया है. पटाखा बाजार का पहला दिन होने के कारण मार्केट में इक्का दुक्का ग्राहक ही नजर आए. पटाखों की लगभग 50 दुकानें लगाई गई है.
दिवाली के लिए सजी पटाखों की दुकानें:पटाखा दुकानों में छोटे से लेकर बड़े पटाखे, रॉकेट, बम, बच्चों के लिए छोटे पटाखों के साथ ही लाइट और फुलझड़ियां इन दुकानों में सज गई है. इसके साथ ही बच्चों के लिए इस बार खास टॉपगन और गोल्डन डक जैसी पटाखे भी बाजार में मौजूद है.
रायपुर पटाखा बाजार (ETV Bharat Chhattisgarh)
धनतेरस से पहले ग्राहकों की भीड़ बढ़ने का अनुमान:पटाखा दुकानदारों को उम्मीद है कि धनतेरस के 2 दिन पहले दुकानों में रौनक देखने को मिलेगी. पटाखा दुकानदार मनजीत सोनी ने बताया कि दीपावली त्यौहार को लेकर बाजार में रौनक बनी हुई है. लेकिन पटाखा बाजार शुक्रवार को ही लगा है. आने वाले दो दिनों में पटाखा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलेगी.
रायपुर के लाखे नगर में सजा पटाखा मार्केट (ETV Bharat Chhattisgarh)
पटाखों पर महंगाई का असर: पटाखा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशरफ हुसैन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में पटाखों के दाम में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल पटाखों का कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है. बच्चे और बड़ों के लिए खास और नए तरीके के पटाखे भी बाजार में आए हुए हैं. बाजार में रौनक कम होने को लेकर उनका कहना है कि लोगों के द्वारा पटाखे की खरीदी सबसे आखरी में की जाती है. पर्व के दो दिन पहले लोगों में उत्साह और रौनक भी देखने को मिलेगा. पटाखा बाजार में त्योहार के दो दिन पहले आएगी.
पटाखा बाजार में बच्चों के लिए कई वरायटी (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुकानदारों को अच्छे बाजार की उम्मीद: पटाखा दुकानदार मनजीत सोनी ने बताया कि यह मजदूर से जुड़ा हुआ मामला है और काफी कुछ पटाखे हाथ से बनाए जाते हैं. ऐसे में मजदूरी बढ़ने के साथ ही पटाखे के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. दुकानदार का मानना है कि राम मंदिर के बाद पहली दिवाली है तो काफी भव्यता से मनाने की उम्मीद है.
पटाखा दुकानदार शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के एक-दो दिन पहले से ग्राहकी इन दुकानों में देखने को मिलेगी. दुकानदार ने यह भी बताया कि इस बार दुकान के लिए जगह का अलॉटमेंट भी देरी से हुआ है, जिसके कारण दुकान भी देर से लगाई जा रही है.
पटाखे के दामों में महंगाई का असर (ETV Bharat Chhattisgarh)
पटाखा मार्केट में व्यवस्था:दुकानदार तहजीब अहमद ने बताया कि नगर निगम की तरफ से हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में पानी टैंकर की व्यवस्था फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुलभ शौचालय की व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है. आसमान में उड़ने वाले और पॉल्यूशन फ्री ग्रीन पटाखे की मांग ज्यादा है.