रायबरेली : इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फ्लोर मिल के एक गोदाम में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई. फ्लोर मिल में आग लगने से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शोर मचाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन काफी देर तक धुंआ फैला रहा.
मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का है. बताया गया है कि यहां एक फ्लोर मिल के गोदाम में जूट की बोरियां रखी हुई थीं. गोदाम में रखी बोरियों में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो चुका था. गनीमत यह रही कि आग पर समय से काबू पा लिया गया है वरना आग की चपेट में आसपास की अन्य फैक्ट्रियां आ सकती थीं और बड़ा हादसा हो सकता था.