पानीपत: हरियाणा पानीपत नेशनल हाईवे पर स्थित एक कारपेट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने के कारण कारपेट फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर कर रही हैं. वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के एरिया को खाली करवाया है. आग लगने से फैक्ट्री में पड़ा करोड़ों रुपए का तैयार कारपेट जलकर राख हो गया है.
पानीपत में अग्निकांड: फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आज (शुक्रवार, 2 फरवरी) सुबह फैक्ट्री के कर्मचारियों से सूचना मिली की फैक्ट्री में आग लगी है, जब तक वह फैक्ट्री में पहुंचे तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था. देखते ही देखते फैक्ट्री आग का गोला बन गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. आग का भीषण रूप देखते हुए रिफाइनरी और थर्मल से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड में एक फायर कर्मी दीपक भी घायल हो गया है.