छपरा:बिहार के छपरा में आग लग गई. इस हादसे में तीन घर जलकर राख हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते इस आग ने तीन घर को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा इस आग पर काबू करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव की है.
छपरा में तीन घर जलकर राख:गर्मी की शुरुआत के साथ ही अगलगी की घटना की शुरुआत हो रही है और जरा सी लापरवाही से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस घटना में एक बकरी जिन्दा जल गई. मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के अलावा चार अग्निशमन वाहन लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हासिल की. इस घटना की सूचना पाकर पहुंचे मांझी के सीओ सौरभ रंजन, बीडीओ रंजीत सिंह व थानाध्यक्ष अमित कुमार राम घटना स्थल पर पहुंचे.वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान आदि भी मौजूद रहे.
"मांझी गांव में आग लगने की सूचना मिली है. इस अगलगी में तीन घर जलकर राख हो गई है. सोमवार को पीड़ितों के बीच सरकारी सहायता राशि वितरित की जाएगी."- सौरभ रंजन, सीओ