खैरथल.खैरथल जिले के भिवाड़ी उद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात को यमुना सिंथेटिक कंपनी में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के बाद हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना कंपनी प्रबंधन के द्वारा पुलिस व दमकल को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 घंटे में आग पर काबू पाया.
भिवाड़ी दमकल कर्मचारी राजू खां ने बताया कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि भिवाड़ी में यमुना कंपनी में आग लगी है. सूचना पर दमकलें पहुंची, जहां कंपनी के प्रथम तल पर भीषण आग लगी हुई थी. आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पा लिया. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में जानकारी नहीं है. वहीं, आग लगते ही कंपनी में हड़कंप मच गया. रात की शिफ्ट में काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. आग किस कारण लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें :उदयपुर में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
मजदूरों ने बताया कि अचानक से आग की लपटें दिखाई देने लगीं. हम लोग कुछ समझ पाते उससे पहले तो आग ने कंपनी के फर्स्ट फ्लोर को अपने आगोश में ले लिया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो जाता. कंपनी में आग लगते ही आस-पास की कंपनियों में भी हड़कंप मच गया कि कहीं आग विकराल रूप धारण ना कर ले और उनको भी अपनी आगोश में ना ले ले. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कंपनी प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि आग से अनहोनी टल गई. समय रहते मजदूरों ने पहले अपने लेवल से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग देखते ही देखते पूरी कंपनी में फैल गई. जिसके बाद दमकलों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया.
बाड़मेर में पेट्रोल पंप के पास खड़ी मिर्च से भरी पिकअप में लगी भीषण आग : राजस्थान के बाड़मेर जिले में मंगलवार रात पेट्रोल पंप के पास सुखी मिर्ची से भरी एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में पिकअप गाड़ी को पेट्रोल-पंप से दूर ले जाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया, लेकिन आगजनी में सुखी मिर्ची से भरी बोरियां और पिकअप गाड़ी जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई.