हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से आग हुआ विकराल, 15-20 लाख का नुकसान - FIRE IN TENT GODOWN IN FARIDABAD

फरीदाबाद में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग में 15-20 लाख रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई. गोदाम का चौकीदार बाल-बाल बच गया.

Fire in tent godown in Faridabad
फरीदाबाद में टेंट गोदाम में आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 4:33 PM IST

फरीदाबादःहरियाणा के फरीदाबाद जिले के ऊंचा गांव में देर रात एक टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से टेंट गोदाम में रखा एलपीजी सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. आग के कारण टेंट गोदाम में रखे बाइक सहित टेंट का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. गोदाम के मालिक ललित ने बताया कि "आग कैसे लगी अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस आग में मेरा लगभग 15-20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है."

पड़ोसी ने गोदाम मालिक को दी आग की जानकारीःआग की जानकारी देते हुए टेंट गोदाम के मालिक ललित ने बताया कि रविवार रात लगभग 11:37 बजे पड़ोस में रहने वाले एक वकील साहब का फोन आया. उन्होंने फोन पर कहा कि आपके गोदाम से ब्लास्ट होने की आवाज आई है और टेंट गोदाम में आग लगी हुई है. सूचना के बाद वह अपने गांव फतेहपुर बिल्लौच से तुरंत टेंट गोदाम के लिए निकल पड़े. रास्ते में ही डायल 112 कर इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.

फरीदाबाद में टेंट गोदाम में आग से व्यापक नुकसान (Etv Bharat)

बाल-बाल बचा गोदाम का चौकीदारःटेंट गोदाम मालिक ने बताया कि मैं जब तक मौके पहुंचा तब तक वहां पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी थी. सभी लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए थे. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मेरा टेंट गोदाम और उसमें रखी एक बाइक पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुकी थी. ललित ने बताया कि इस में टेंट की देखरेख करने वाले एक चौकीदार की भी बाल-बाल जान बच गई. चौकीदार धुएं के कारण बेहोश हो चुका था जिसे स्थानीय लोगों, दमकल कर्मियों और पुलिस की टीम ने बाहर निकाला. वह अब सुरक्षित है.

ये भी पढ़ेंःदादरी के पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र के खनन पर लगी रोक, 15 दिनों में हुए थे लगातार दो हादसे - DADRI PICHOPA KALAN MINING AREA

ABOUT THE AUTHOR

...view details