पटना:बिहार की राजधानी पटना मसौढ़ी के तारेगना डीह में हजरत मखदूम सुलेमान शाह रहमानुल्लाह के मजार पर आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिस में जुट गई. घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस अगलगी के कारणों को पता लग रही है.
पटना के मजार पर लगी आग :तारेगना डीह में हज़रत मखदूम सुलेमान शाह रहमानुल्लाह के मजार पर अचानक आग लगने के बाद आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया. आग की लपटे इतनी तेज थी की मजार पर के चादर एवं अन्य सभी सामग्री जलकर राख हो गए. हालांकि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसके पहले आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
मजार का चादर जलकर राख: अगलगी की वजह से मजार पर के चादर एवं अन्य सभी सामग्री जलकर राख हो गए. मस्जिद कमेटी के मोहम्मद जलील अंसारी ने बताया की आग की खबर सुनकर मजार की ओर भागे जहां आग की लपटे बहुत तेज ऊपर तक उठ रही थी. हालांकि इस अगलगी में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. इसकी जांच करवा रहे हैं. उस गांव के चौकीदार से पता लगाया जा रहा है.