नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 10 बी ब्लॉक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक कंपनी की पहली मंजिल में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी और अधिक धुएं के चलते कोई भी कुछ भी समझ नहीं पा रहा था. आग लगने की सूचना लोगों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. शुरुआती दौर में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची. आग की स्थिति को देखते हुए दो अन्य गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
फूड पैकेजिंग की कंपनी में लगी आग, काफी नुकसान
बताया जा रहा है कि इस कंपनी में फूड पैकेजिंग का सामान बनाया जाता है, जिसकी वजह से काफी मात्रा में यहां माल रखा हुआ था. माल में आग लगने की वजह से आग बढ़ गई और फायर विभाग को आग बुझाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. गनीमत रही की जिस वक़्त आग लगी उस समय कम्पनी मे कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है.