झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू - Fire In Bokaro

Fire broke out in factory. बोकारो में अगलगी की घटना हुई है. एक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जानकारी मिलने पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है.

Fire Broke Out In Factory
Fire In Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 7:41 PM IST

बोकारो: जिले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मेसर्स एसएस के स्टील नामक फैक्ट्री में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. फैक्ट्री के अंदर रखे टायरों में भी आग पकड़ ली और आग हर तरफ फैल गई.

सुबह के वक्त हुई घटना, फैक्ट्री के अंदर नहीं थे वर्कर्स

वहीं अगलगी के बाद धुआं उठने लगा जो आसपास के इलाके में फैल गई. साथ ही आग की लपटें भी काफी ऊपर तक उठने लगी. हालांकि घटना सुबह के वक्त हुई थी, इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कोई भी वर्कर मौजूद नहीं था.

सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, बुझाई गई आग

वहीं आग लगने के बाद फैक्ट्री के कर्मी ने फौरन अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही सात दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.

हालांकि अगलगी में कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन प्लांट के अंदर उठ रहे धुएं के गुब्बार और आग की लपटों से अधिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बालीडीह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में फैक्ट्री संचालक और कर्मियों से पूछताछ की है.

नुकसान का किया जा रहा है आकलन

इस संबंध में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मी अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में जमीन से अचानक निकलने लगी आग, देखें वीडियो

CCL के गोविंदपुर परियोजना में लगी आग, लाखों रुपये का स्क्रैप खाक

बोकारोः वेदांता इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के प्लांट में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details