बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर सदर अस्पताल पार्किंग में लगी आग दो एंबुलेंस में लगी आग, जलकर हुईं राख - FIRE IN BHAGALPUR AMBULANCE - FIRE IN BHAGALPUR AMBULANCE

Fire In Bhagalpur: भागलपुर में आग लगने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले टेंट दुकान में फिर रविवार को नगर निगम परिसर में आग लग गई. वहीं सोमवार को भागलपुर सदर अस्पताल परिसर में खराब पड़े एंबुलेंस में आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने एम्बुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया.

भागलपुर सदर अस्पताल में आग
भागलपुर सदर अस्पताल में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 5:34 PM IST

भागलपुर सदर अस्पताल में आग

भागलपुर:बिहार के भागलपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. रविवार को भागलपुर नगर निगम में आगलग गई. इससे पहले एक सिकंदरपुर स्थित एक टेंट दुकान में भीषण आग लग गई थी. वहीं सोमवार को भागलपुर सदर अस्पताल के पार्किंग में खड़ी दो एंबुलेंस में आग लगने से जलकर राख हो गई.

सदर अस्पताल के एंबुलेंस में लगी आग: एम्बुलेंस में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. फायर कर्मचारियों के मुताबिक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया. उन्हें सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ी एम्बुलेंस में आग लग गई है. अगलगी की सूचना पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे तक पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

"लोग आग बुझाने से ज्यादा आजकल फोटो लेने में मशगूल हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. आज के युवक को चाहिए कि आग को लेकर जगह-जगह जागरूकता फैलाएं और अगर गलती से भी कहीं कोई आग दिखे या चिंगारी यह धुआं कहीं दिखे तो बुझाने की कोशिश पहले करें ना कि वीडियो बनाएं."-आशीष कुमार, यातायात, डीएसपी

धू-धूकर जलने लगी एंबुलेंस

ट्रैफिक डीएसपी ने संभाला मोर्चा: सदर अस्पताल के पास से गुजर रहे ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार ने भी खुद मोर्चा संभाला और आग बुझाने में जुट गए.आग लगने का क्या कारण था. यह पता नहीं चल सका है. बता दें अस्पताल परिसर में कई खराब एम्बुलेंस पड़े हैं. कुछ एंबुलेंस ऐसे है जो ठीक हो सकता है. उसको फिर से उपयोग में लाया जा सकता है.

दो एंबुलेंस जलकर राख: अस्पताल परिसर में मौजूग लोगों बताया कि एम्बुलेंस पार्किंग में खड़ी थी. अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा. कुछ देर बाद पूरी एम्बुलेंस में आग लग गई और देखते ही देखते पास खड़ी दूसरे एंबुलेंस को भी अपने चपेट में ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड आग बुझाती गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी.

ये भी पढ़ें

भागलपुर में आग का गोला बनी स्कूल वैन, नवगछिया से आ रही थी कार, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

Fire In Bhagalpur: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Last Updated : Apr 8, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details