दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर चलती कार बनी आग का गोला, कई घंटे लगा रहा जाम - fire caught in moving car in delhi - FIRE CAUGHT IN MOVING CAR IN DELHI

Fire caught in moving car in delhi: राजधानी में मंगलवार को चलती कार में आग लग गई, जिसके बाद रोड पर जाम लग गया. फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग बुझाई.

चलती कार में लगी आग
चलती कार में लगी आग (ETV Bharat, Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 1:46 PM IST

नई दिल्ली:गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजधानी में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. मंगलवार रात उत्तम नगर, नजफगढ़ रोड पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई. ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता, तब तक आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया था. इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर जान बचाई.

घटना के दौरान रोड पर गाड़ियों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुक गई. इस बीच पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद कार को क्रेन की मदद से हटाया गया, तब जाकर आवाजाही शुरू हो पाई. मिली जानकारी के अनुसार कार में आग नजफगढ़ से उत्तम नगर की तरफ जाने वाली सड़क पर लगी. इस दौरान दूसरी तरफ जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया.

यह भी पढ़ें-शकरपुर इलाके में कागज गोदाम में लगी भीषण आग, एक मजदूर की जलकर मौत

इससे पहले मंगलवार को ही इनकम टैक्स बिल्डिंग में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं वेस्ट दिल्ली की बात करें तो पिछले एक महीने में आग लगने की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. अधिकतर घटनाओं में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही पता चली. वहीं दिल्ली के अन्य इलाकों में आग लगने की करीब 12 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते पड़ेगी भीषण गर्मी, सूरज उगलेगा आग, पारा पहुंचेगा 44 पार, जानिये आज का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details