छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में बिस्किट से भरे चलते ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम - Dhamtari Burning Truck - DHAMTARI BURNING TRUCK

धमतरी में गुरुवार की सुबह बिस्किट भरी चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की टीम आग पर काबू पाने लगातार कोशिश में लगी हुई है.

DHAMTARI BURNING TRUCK
बिस्किट से भरे ट्रक में लगी आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 25, 2024, 11:32 AM IST

बिस्किट से भरे ट्रक में लगी आग

धमतरी: धमतरी में गुरुवार की सुबह चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुल ही देर में ट्रक जलकर खाक हो गया. आग लगते ही ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने तो कूदकर अपनी जान बचाई है. आसपास के लोगों ने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने लगातार कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक में बिस्किट भरा हुआ था.

दमकल टीम आग काबू करने में जुटी : जानकारी के मुताबिक, धमतरी के केरेगांव के पास यह हादसा हुआ है. गुरुवार की सुबह धमतरी से नगरी की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गया. आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई है. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने लगातार कोशिश कर रही है.

पुलिस कर रही घटना की जांच: जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां से केरेगांव थाना की दूरी 50 मीटर है. आग लगने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक में बिस्किट भरा हुआ था, जो नगरी की ओर ले जाया जा रहा था. फिलहाल, ट्रक में आग कैसे लगी, इसकी वजह पता नहीं चल सकी है. मौके पर मौजूद पुलिस घटना की जांच कर रही है.

गर्मी से लगातार बढ़ रही आगजनी की घटना:गर्मी के दिनों में आगजनी की घटना बढ़ जाती है. ज्यादातर हादसे शार्ट सर्किट की वजह से होती है. फिलहाल, ट्रक में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक लगी आग - fire broke out in car
बलौदा बाजार में सीमेंट फैक्ट्री में आग का तांडव, मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम - Fire in cement factory
भिलाई में चलती कार बनी आग का शोला, चंद मिनटों में गाड़ी हुई स्वाहा - Moving car catches fire in Bhilai

ABOUT THE AUTHOR

...view details