गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र के पतगवा झाबर गांव के मेन रोड से लगे सागौन के जंगल में भीषण आग लग गई है. आग से पेंड्रा वन परिक्षेत्र का एक बड़ा इलाका झुलस गया है. आग लगने की खबर मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. तेज हवा से जंगल में लगी आग धधकती जा रही है जिससे आग को काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है.
पेंड्रा में सागौन के पेड़ों में लगी भीषण आग, काबू पाने में हो रही परेशानी - fire in Pendra forest area - FIRE IN PENDRA FOREST AREA
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा वन परिक्षेत्र में सागौन के पेड़ों में भीषण आग लग गई है. तेज हवाओं के कारण आग को काबू करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 16, 2024, 5:39 PM IST
बड़ा इलाका आग की चपेट में:मई के महीने में तेज धूप पड़ते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र के पतगवा झाबर मुख्यमार्ग पर स्थित सागौन के पेड़ में आग लग गई. इस भयावह आग ने तेजी से फैलते हुए एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. सागौन प्लॉट में लगी आग की सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद वन प्रबंधन समिति के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
कई पौधे जलकर खाक:वहीं, तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. संसाधनों की कमी के कारण आग को कंट्रोल करने में काफी परेशानी हो रही है. सूखे पत्ते और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से जंगल में फैल रही है. आग लगने से जंगल में कई छोटे पेड़ पौधेो जलकर खाक हो गए हैं.