छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा में सागौन के पेड़ों में लगी भीषण आग, काबू पाने में हो रही परेशानी - fire in Pendra forest area - FIRE IN PENDRA FOREST AREA

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा वन परिक्षेत्र में सागौन के पेड़ों में भीषण आग लग गई है. तेज हवाओं के कारण आग को काबू करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है.

fire broke out in teak trees
सागौन के पेड़ों में लगी भीषण आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 5:39 PM IST

पेण्ड्रा वन परिक्षेत्र में सागौन के पेड़ों में लगी भीषण आग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र के पतगवा झाबर गांव के मेन रोड से लगे सागौन के जंगल में भीषण आग लग गई है. आग से पेंड्रा वन परिक्षेत्र का एक बड़ा इलाका झुलस गया है. आग लगने की खबर मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. तेज हवा से जंगल में लगी आग धधकती जा रही है जिससे आग को काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है.

बड़ा इलाका आग की चपेट में:मई के महीने में तेज धूप पड़ते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र के पतगवा झाबर मुख्यमार्ग पर स्थित सागौन के पेड़ में आग लग गई. इस भयावह आग ने तेजी से फैलते हुए एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. सागौन प्लॉट में लगी आग की सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद वन प्रबंधन समिति के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

कई पौधे जलकर खाक:वहीं, तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. संसाधनों की कमी के कारण आग को कंट्रोल करने में काफी परेशानी हो रही है. सूखे पत्ते और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से जंगल में फैल रही है. आग लगने से जंगल में कई छोटे पेड़ पौधेो जलकर खाक हो गए हैं.

बलौदाबाजार में बीच सड़क पर आग का शोला बनी कार - Fire In Running Car At Balodabazar
छत्तीसगढ़ में जंगल की आग से हाहाकार, साल दर साल बढ़ रही घटनाएं, खतरे में जीव जंतु - Forest Fire In Chhattisgarh
आग और धुंआ उगल रही है कोल नगरी, कभी भी हो सकता है हादसा, खतरे में इंसानों की जान - Fire In Coal Mines

ABOUT THE AUTHOR

...view details