हरिद्वार: आज दोपहर के समय हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयंकर लपटें देख हर कोई सहम गया. इसी बीच फायर ब्रिगेड यानी दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद रेस्टोरेंट और दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोपहर के समय हरकी पैड़ी के पास आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. काफी मुश्किल के बाद आग को बुझा लिया गया है. राहत की बात ये है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. अभी आग लगने का कारण का सही से पता नहीं लग पाया है, लेकिन पूछताछ के दौरान पता चला है कि सिलेंडर से रेगुलेटर को चेंज करने के दौरान आग लगी. जिसे बुझाने में में परेशानियां हुई.