छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में रीजनल ट्रांसफॉर्मर स्टोर में लगी भीषण आग, हजारों ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक - Fire in regional transformer store

रायपुर में रीजनल ट्रांसफॉर्मर स्टोर में भीषण आग लगने से हजारों ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया है. इससे इलाके में दोपहर से ही अंधेरा छा गया है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.

Fire in Raipur
रायपुर में आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:55 PM IST

रायपुर में रीजनल ट्रांसफॉर्मर स्टोर में लगी भीषण आग

रायपुर:रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. वहीं, स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई. दरअसल, ये आग बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी थी. यहां हजारों की संख्या में ट्रांसफार्मर रखे थे. इसके अलावा काफी मात्रा में यहां ड्राम में तेल भी स्टोर करके रखा गया था. यही कारण है कि आग देखते ही देखते और भी भयावह हो गई.

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम: इधर, स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. हालात बेकाबू होता देख मौके पर जिला कलेक्टर गौरव सिंह पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.

आग बुझाने के लिए जो भी संसाधन की जरूरत है, उसकी व्यवस्था की जा रही है. चाहे वह मानव संसाधन हो या कोई अन्य संसाधन. उम्मीद है कि जल्द इस आग पर काबू पाया लिया जाएगा.-गौरव सिंह, कलेक्टर, रायपुर

बता दें कि आग की लपटे दूर से ही देखी जा रही थी. आलम यह था कि दोपहर के 1 बजे के आस-पास लगी इस आग के धुएं की वजह से दोपहर में शाम जैसा माहौल बन गया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. साथ ही अब तक इस आग से कितने के सामान जलकर खाक हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं लगी है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

सीएसपीडीसीएल के रायपुर रीजनल स्टोर में भीषण आग, 5 हजार ट्रांसफॉर्मर और तेल के ड्रम स्टोर में मौजूद, भिलाई स्टील प्लांट से मांगी गई मदद - Massive Fire In Raipur
जीपीएम में सड़क किनारे झुलसा मिला शख्स, मझगवां में किराना दुकान जलकर खाक - Fire Broke Out
कबीरधाम के तीन मंजिला दुकान में भीषण आग, करोड़ों का समान जलकर खाक - Fire Broke Out In Kabirdham

ABOUT THE AUTHOR

...view details