बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां - fire in patna

Fire In Patna: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच के इमरजेंसी बिल्डिंग के सामने पीएमसीएच के स्टोर रूम में आग लगी है. आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

पटना के PMCH में अगलगी
पटना के PMCH में अगलगी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 6:35 PM IST

पटना के PMCH में लगी आग

पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब इमरजेंसी के सामने पीएमसीएच के स्टोर रूम में आग लग गई. आनन फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई इसके बाद मौके पर एक-एक कर 10 गाड़ियां दमकल की पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पटना के PMCH में लगी आग:बता दे कि आजकल पीएमसीएच में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. आए दिन कभी छज्जा गिरता है तो कभी पेड़ गिर जाता है. उसी कड़ी में आज राजेंद्र सर्जिकल के बगल में बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गया. इसके बाद मौके पर 10 दमकल की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है. हालांकि अभी आपके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पीएमसीएच के अधिकारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी बोलने से कतराते नजर आ रहे हैं.

आग से अस्पताल में अफरातफरी:सूबे के सबसे बड़े अस्पताल मच के सर्जिकल स्टोर रूम में काफी कुछ रखा होता है, वहीं कई कर्मी भी वहां मौजूद होते हैं, लेकिन किन कारणों से आग लगी है. इस अगलगी में क्या नुकसान हुआ है यह भी बता पाना मुश्किल है. आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details