पटना: राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के महमदली चक गांव में पत्तल मिल गोदाम में शार्टसर्किट से आगलग गई. जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी आगोश में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के लोग वहां जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी गई, जहां सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई.
पत्तल गोदाम में लगी आग:बताया जाता है कि सोमवार की सुबह महद्दिचक गांव निवासी कमलेश सिंह के मिल में अचानक आग लग गई. घटना में लाखों रुपए का पतल समेत अन्य समाना जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि मिल में पत्तल समेत कई तरह की फार्म सामग्री बनाई जाती थी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की सभी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
"ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी कि महमदली चक गांव में एक मिल और गोदाम में आग लगी है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम और कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हालांकि इस अगलगी की घटना में गोदाम और मिल में रखा सामान जलकर बर्बाद हो गया है. इसमें किसी भी व्यक्ति की घायल होने की सूचना नहीं है."-दीक्षा भंवरे, बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस
आग से मची अफरा-तफरी:इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस दीक्षा भंवरे ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशामक विभाग के मदद से आग पर काबू पाया गया. इधर अचानक गोदाम और मिल में आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए आसपास इलाकों के अफरा तफरी का माहौल हो गया था.
पढ़ें-पटना के उद्योग भवन में लगी आग, काबू पाने के लिए लैडर को भी मंगवाना पड़ा