दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी आग, लड़कियों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर - Fire broke out in girls PG hostel - FIRE BROKE OUT IN GIRLS PG HOSTEL

Fire broke out in Noida girls PG hostel: नोएडा के सेक्टर 62 में उस समय हड़कंप मच गया. जब दो गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लग गई. ग्राउंड फ्लोर पर आग इतनी तेजी से फैला कि लड़कियों को बाहर आने का वक्त नहीं मिला. बाद में पुलिस और फायर की टीम ने सीढ़ी के जरिए सभी लड़कियों को सुरक्षित निकाला.

नोएडा के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी आग
नोएडा के गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 62 स्थित बी ब्लॉक में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो पीजी में अचानक आग लगने की सूचना मिली. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. आग पीजी के ग्राउंड फ्लोर पर लगे होने के चलते अन्य फ्लोर पर रहने वाली लड़कियां फंस गई. पांच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया.

वहीं, पीजी में फंसी लड़कियों को सीढ़ी के रास्ते किसी तरह से सकुशल बाहर निकला गया. आग इलेक्ट्रिकल पैनल में शॉर्ट सर्किट से लगी. फिलहाल इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है, आग पूरी तरह से बुझा ली गई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर चलती बस बनी आग का गोला, देखें वीडियो

पीजी में आग लगने के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पीजी चार मंजिला होने के चलते आग लगने के दौरान पीजी में रह रही लड़कियां ऊपर फंस गई, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकला गया. आग पीजी के इलेक्ट्रिकल पैनल में होने के चलते तेजी से ग्राउंड फ्लोर पर फैली. उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों की मेहनत के चलते आग को ग्राउंड फ्लोर से आगे बढ़ने नहीं दिया गया. इसके चलते आग समय से काबू कर ली गई, और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. अन्य पहलूओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नोएडा में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details