झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खेत में लगायी गई आग, हरे पौधों को हुआ नुकसान, शरारती तत्वों के करतूत की आशंका - FIRE BROKE OUT IN JAMUA OF GIRIDIH

गिरिडीह जिले के जमुआ में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरे खेत में फैल गई, लेकिन जल्दी ही काबू पा लिया गया.

Fire broke out in Jamua of Giridih
गिरिडीह जिले के जमुआ में लगी आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2025, 12:47 PM IST

गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना इलाके के गोपीडीह में आग लग गई. यह आग खेत में लगी, जो चंद मिनट में लगभग ढाई एकड़ इलाके में फैल गई. आग लगने से खेत में पड़ी सूखी हुई घास जल कर राख हो गई है.

आग इतनी भयानक थी कि इसके कारण कई हरे पेड़ पौधे भी झुलस गए. घटना गुरुवार सुबह की है. आग लगने के बाद जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसको देखा वे तुरंत इसको बुझाने में जुट गये और बहुत ही मुश्किल से आग पर काबू पाया.

गिरिडीह जिले के जमुआ में लगी आग (Etv Bharat)

आग की सूचना सबको दी गई

इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय अचानक उन्हें इलाके में धुंआ-धुंआ सा महसूस हुआ. जब पड़ताल किया तो देखा कि गांव के दूसरी तरफ खेत में आग लगी है. आग लगातार फैल रही थी. ऐसे में जिनके - जिनके खेतों में आग लगी थी उन्हें भी सूचना दी गई. लोगों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि ठंड के कारण किसी ने आग तापने के लिए लकड़ी जलायी होगी जिसके कारण आग खेत में पड़ी सूखी घास में लग गई और फैल गई.

कट चुकी थी फसल

लोगों ने बताया कि जिन खेतों में आग लगी है उसमें फसल लगी हुई नहीं थी. कई दिन पूर्व ही धान को काट कर लोग अपने खलिहान में ले गए थे. खेत में जो घास उगी थी वह भी सूख चुके थे. हालांकि आग लगने से खेत के आसपास लगे कई हरे पौधे झुलस गए हैं.

स्थानीय कारू रविदास ने बताया कि वह सुबह के समय ड्यूटी से आए और तालाब की तरफ गए तो देखा कि आग लगी है. आग से पेड़ पौधों को नुकसान हुआ है. मगर अच्छी बात यह है कि सब गांव वातों के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
देवघर में आगजनी की घटना, मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात

बोकारो एसपी ऑफिस के पास रिकॉर्ड रूम में लगी आग, कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख

राहगीरों को रौंद कर भाग रहा ट्रक धराया, लगा दी गई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details