गिरिडीह: जिले के जमुआ थाना इलाके के गोपीडीह में आग लग गई. यह आग खेत में लगी, जो चंद मिनट में लगभग ढाई एकड़ इलाके में फैल गई. आग लगने से खेत में पड़ी सूखी हुई घास जल कर राख हो गई है.
आग इतनी भयानक थी कि इसके कारण कई हरे पेड़ पौधे भी झुलस गए. घटना गुरुवार सुबह की है. आग लगने के बाद जैसे ही स्थानीय लोगों ने इसको देखा वे तुरंत इसको बुझाने में जुट गये और बहुत ही मुश्किल से आग पर काबू पाया.
आग की सूचना सबको दी गई
इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय अचानक उन्हें इलाके में धुंआ-धुंआ सा महसूस हुआ. जब पड़ताल किया तो देखा कि गांव के दूसरी तरफ खेत में आग लगी है. आग लगातार फैल रही थी. ऐसे में जिनके - जिनके खेतों में आग लगी थी उन्हें भी सूचना दी गई. लोगों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि ठंड के कारण किसी ने आग तापने के लिए लकड़ी जलायी होगी जिसके कारण आग खेत में पड़ी सूखी घास में लग गई और फैल गई.