काशीपुर:गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. ऐसे में तेज हवाओं के चलते हर साल आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. इस साल भी प्रदेश भर में जगह-जगह आग लगने की सूचना मिल रही है. इसी बीच उधम सिंह नगर के रहमापुर गांव स्थित में एक झोपड़ी में आग लग गई है. जिससे सारा समान जलकर राख हो गया है. गनीमत रही कि जिस वक्त झोपड़ी में आग लगी, उस वक्त झोपड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था. जिससे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू:दमकल विभाग के अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रहमापुर गांव में एक झोपड़ी में आग लग गई है. आग जब लगी, तब वहां कोई नहीं था, क्योंकि घर के सभी लोग खेतों में काम करने गए थे. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
आगजनी में सारा सामाना जलकर राख:दमकल विभाग के अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि गर्मी बढ़ रही है. जिससे वनाग्नि भीषण रूप ले लेती है. ऐसे में हल्की सी चिंगारी भी विस्फोटक हो जाती है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सतर्क रहे, ताकि आगजनी से बचाव हो सके. आग में पीड़ित चेतराम की दो साइकिल, घरेलू बर्तन, गेहूं, चावल, पंखा और कपड़े जलकर राख हो गए हैं. बहरहाल आगामी कार्रवाई की जा रही है.
हरिद्वार में रेस्टोरेंट में बनी झोपड़ियों में लग गई थी आग:बता दें कि इससे पहले हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में बनी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की लपटें आसमान छूने लगीं थी. वहीं पास में पेट्रोल पंप होने की वजह से खतरा बढ़ने लगा और अफरातफरी का मच गई. हालांकि दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-