थराली: चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के कोथरा गांव में एक आवासीय मकान में भीषण आग लग गई. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग से मकान के चारों कमरे सामान समेत जल गए. वहीं, आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि परिवार बच गया. उधर, मकान आग की भेंट चढ़ने के बाद परिवार बेघर हो गया है. उन्होंने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
चार कमरों के मकान में लगी आग: जानकारी के मुताबिक, कोथरा गांव में आज तड़के करीब साढ़े 3 बजे योगंबर सिंह के चार कमरे वाले आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आसपास के लोगों को लगा कि परिवार अंदर ही फंस गया है. ऐसे में मकान में आग लगा देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया. इसी बीच ग्रामीणों को पीड़ित परिवार पड़ोसी के घर पर सोता मिला. ऐसे में उन्हें सकुशल पाकर ग्रामीणों की जान में जान आई.
वहीं, ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाफी साबित हुई. जिससे देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई नहीं सो रहा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, मकान आग की भेंट चढ़ जाने के बाद योगंबर सिंह आवास विहीन हो गया है.